नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय फैंस उस वक्त बेहद हैरान रह गए थे, जब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। 26 वर्षीय गिल भारतीय टेस्ट टीम के भी कप्तान हैं जबकि टी20 टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव के पास है। गिल को वनडे की कमान सौंपे जाने को सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। संजय बांगर ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है। भारत के पूर्व बैटिंग कोच बांगर का मानना है कि गिल को कप्तान बनाना सिलेक्टर्स का फैसला है क्योंकि कोच के पास टीम से तालमेल बिठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा, "जहां तक मुझे पता है, यह कोच का फैसला नहीं हो सकता। कोच को उसी टीम के साथ काम करना होता है, जो मिली है। यह कोच...