नई दिल्ली, मार्च 4 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। ऑस्टेलिया ने मंगलवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर उतरी है। अनेक क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि भारतीय खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं? दरअसल, इसका कारण गमजदा करने वाला है। भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी है। शिवलकर का सोमवार को निधन हो गया था। उन्होंने 84 वर्ष में उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हुआ। बाएं हाथ के स्पिनर शिवलकर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा। उन्होंने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 प्रथम श्रे...