नई दिल्ली, मार्च 4 -- IND Vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा ब्रिगेड को बड़ी चेतावनी दी है। पोंटिंग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपना बेस्ट बड़े मैचों के लिए बचाकर रखते हैं। इस मामले में वह किसी तरह की छूट नहीं देते हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही ग्रुप मैचों में बिना हार का सामना किए यहां तक पहुंचे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश के चलते धुल गए थे। कहा-भारत फेवरिट लेकिनइस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम कागजों पर बेहद कमजोर है। उसके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस मौजूद नहीं हैं और उसके दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क भी नहीं हैं। आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए पोंटिंग ने कहाकि मेरा मानना है कि भारत इस ...