नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी शून्य पर आउट हुए। अब तक के 304 वनडे मैच के अपने करियर में पहली बार वह लगातार दो पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए। एडिलेड में आउट होने के बाद जब वह पवैलियन लौट रहे थे तब उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे उनके ओडीआई से संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। लौटते वक्त उन्होंने अपने दाएं हाथ को ऊपर उठाया और सिर झुकाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का कुछ इस अंदाज में अभिवादन किया जैसे वो क्रिकेट को अलविदा कह रहे हों। एडिलेड ओवल किंग कोहली के लिए बहुत ही खास रहा है। इस मैदान पर किसी भी विजिटिंग टीम का कोई बल्लेबाज उतना रन नहीं बनाया है जितना विराट कोहली ने। उन्होंने इस मैदान पर 975 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। यह भी पढ़ें- LIVE: गिल-विराट लौटे पवेलियन, रोहित-श्रेयस क्रीज पर; स्कोर 50...