दिल्ली, सितम्बर 29 -- आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज शुरू से एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के हर मैच के विरोध में थे। उन्होंने तो टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को अपनी फीस पहलगाम में शहीद हुए परिवारवालों को देने का चैलेंज दिया था। सूर्या ने वो चैलेंज पूरा कर दिया,लेकिन अब दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक नए आंकड़े के साथ मोदी सरकार को चुनौती दी है। सौरभ ने दावा किया कि भारत-पाक मैचों से 490-630 करोड़ तक की कमाई हुई है,ऐसे में ये पैसे क्या भाजपा सरकार शहीद के परिवारवालों को देगी? अपने एक्स पोस्ट में AAP के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैचों से कुल कमाई 490 cr से 630 cr के बीच हुई है। अगर पहलवान हमले के परिवारों में वो पैसा बांटा जायेगा तो हर परिवार को 19-25 करोड़ मिलेगा...