नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर अंडर-19 एशिया कप फाइनल खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन ही बना सकी। मैच के दौरान मैदान पर माहौल काफी गर्म दिखा। दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। 348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच तीखी झड़प हुई। भारतीय टीम के कप्तान आयु...