नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- IND A vs PAK A Live Score: आज एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मैच में भारत ए और पाकिस्तान शाहीन्स की टक्कर हो रही है। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतने के बाद दोनों टीमें दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इरफान खाने की कप्तानी वाली पाकिस्तान ए टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वैभव सूर्यवंशी (28 गेंदों में 45) फिफ्टी से चूक गए। नमन धीर ने 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। प्रियांश आर्य (10) का बल्ला नहीं चला। फिलहाल, कप्तान जितेश शर्मा और नेहल वढेरा बल्लेबाजी कर रहे हैं।India vs Pakistan Live Score Asia Cup Rising StarsIND A 93/3 (11 ओवर)* IND A vs PAK A Live Score: भारत को वैभव सूर्यवंशी के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह फिफ्टी से चूके गए। उन्होंने 28 ...