नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- IND A vs PAK A Live Score: आज एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के छठे मैच में भारत ए और पाकिस्तान शाहीन्स की टक्कर हो रही है। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतने के बाद दोनों टीमें दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत ने पाकिस्तान को 137 रनों का टारगेट दिया। भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद 19 ओवर में 136 पर सिमट गई। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (28 गेंदों में 45) ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के मारे। सूर्यवंशी ने प्रियांश (10) के साथ पहले विकेट के लिए 30 और नमन धीर (20 गेंदों में 35) के संग दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। सूर्यवंशी 11वें ओवर में पवेलियन लौटे और उसके बाद भारतीय टीम लड़खड़ गई। भारत ने 45 रन जोड़कर आखिरी सात विकेट गंवाए। कप्तान जितेश शर्मा (5...