नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- IND A vs PAK A Live Score: आज एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के छठे मैच में भारत ए और पाकिस्तान शाहीन्स की टक्कर होगी। दोनों टीमें दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। जितेश शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान को रौंदकर दूसरे मैच अपने नाम करने की फिराक में होगी। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 297/4 का स्कोर बनाने के बाद 148 रनों से शिकस्त दी, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने गदर काटा। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 42 गेंद में 11 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 144 रनों की पारी खेली थे। उन्होंने महज 32 गेंदों में शतक कंप्लीट किया। सूर्यवंशी सीनियर अंतरराष्ट्रीय (ए टीम) क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत को सूर्यव...