प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 16 -- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होगा। इस दौरान तीन वन-डे मुकाबलों की सीरीज में खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम तक सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों के लिए विशेष कारिडोर तैयार किया जाएगा। साथ ही, स्टेडियम की हर दीर्घा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जो मैच को शांतिपूर्ण ढंग से कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। मैच के लिए स्टेडियम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा। यह फैसला मंगलवार को निरीक्षण के बाद डीसीपी पूर्वी और टूर्नामेंट डायरेक्टर के बीच हुई बैठक में लिया गया। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर के साथ मंगलवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने एक...