नई दिल्ली, मई 3 -- भारत सरकार ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में अपने प्रतिनिधि और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की नियुक्ति को फौरन प्रभाव से खत्म कर दिया है। यह फैसला 30 अप्रैल 2025 को नियुक्ति मामलों की कैबिनेट समिति (एसीसी) ने लिया। सुब्रमण्यन को 2022 में तीन साल के कार्यकाल के लिए आईएमएफ बोर्ड में भारत की ओर से नामित किया गया था। गौरतलब है कि उनका कार्यकाल खत्म होने में छह महीने बाकी थे। सरकारी आदेश में कहा गया, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की आईएमएफ में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (भारत) के तौर पर सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने को मंजूरी दी है।"किताब का प्रमोशन बनी विदाई की वजह? मीडिया रिपोर्ट्स के सुब्रमण्यन पर अपनी हालिया किताब 'India @100' के प्रचार में अपने आधिकारिक पद का दुर...