नई दिल्ली, अगस्त 29 -- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के पूर्व रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल को एक बड़ा पद दिया है। उन्हें आईएमएफ का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। उर्जित पटेल अब आईएमएफ की कार्यकारी बोर्ड की बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बोर्ड में आईएमएफ के 24 कार्यकारी निदेशक होते हैं, जो संस्था के रोजमर्रा के कामकाज पर नजर रखते हैं और महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं। पटेल भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान के समूह का नेतृत्व करेंगे। उर्जित पटेल ने सन 2016 में रघुराम राजन का स्थान लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर का पदभार संभाला था। सन 2018 में, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था और वह 1992 के बाद सबसे कम समय तक इस पद पर रहने वाले गवर्नर बने। उनकी एक रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार ने 4% मुद्रास्फी...