नई दिल्ली, जनवरी 15 -- साल 2026 बॉक्स ऑफिस के लिए काफी धमाकेदार रहा है। कई फिल्मों ने कमाई के बड़े रिकॉर्ड बनाए। वहीं, कई फिल्में ऐसी भी रहीं, जो कब आईं और कब थिएटर से गायब हो गईं किसी को पता ही नहीं चला। ऐसे में अब साल 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज की लिस्ट आ गई है। आईएमडीबी ने 2026 की सबसे प्रत्याशित भारतीय फिल्मों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, प्रभास, शाहिद कपूर सहित कई बिग बजट फिल्में शामिल हैं। तो लिए एक नजर डालते हैं साल 2026 में रिलीज होने वाली इन टॉप 20 धांसू फिल्मों की लिस्ट पर...किंग आईएमडीबी की लिस्ट के अनुसार, पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' है, जिसको लेकर ग्लोबल ऑडियंस के बीच जबरदस्त हाइप है। इस मूवी को फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जो पहले शाहरुख खान के साथ 'पठान' जै...