नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- IMD Recruitment 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। इस भर्ती में कुल 134 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, साइंटिफिक असिस्टेंट और एडमिन असिस्टेंट जैसे अहम पद शामिल हैं। विभाग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।IMD Recruitment 2025: किन पदों पर हैं भर्ती? इस भर्ती में सबसे अधिक पद प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I के लिए हैं, जिनकी संख्या 64 है। वहीं प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II के 29, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट III के 13, और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट E का 1 पद शामिल है। इसके अलावा, 25 साइंटिफिक असिस्टेंट और 1 एडमिन असिस्टेंट का पद भी रखा गया है। सभी पदों पर अलग-अलग वेतन संरचना निर्धारित की गई है, ...