नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 27 April: पहाड़ी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में भी मौसम बदल गया है। यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का कहर कम हो गया और बादल छाए रहे। यूपी समेत कई राज्यों में बारिश, ओले की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में 28 अप्रैल तक भारी बारिश होने वाली है। वहीं, मध्य, पूर्वी भारत में एक मई तक बारिश, आंधी तूफान, व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में 27 अप्रैल से एक मई के बीच हीटवेव चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय में 27-29 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी का अलर्ट है। 27 को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 27 और 28 अप्रैल, अरुण...