नई दिल्ली, जुलाई 23 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 23 July: मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा, 24-28 जुलाई के दौरान पूर्वी और मध्य भागों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 25 जुलाई को ओडिशा में अत्यधिक भारी बरसात होने वाली है। इसके अलावा, यूपी समेत भी उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बरसात होगी। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 23-29 जुलाई के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना है। तमिलनाडु, तेलंगाना में 23-27 जुलाई के दौरान अलग-अलग ज...