नई दिल्ली, फरवरी 6 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 6 February: उत्तर भारत से ठंड लगभग जा चुकी है। दिन में कड़ी धूप निकल रही है, लेकिन पहाड़ी राज्यों में मौसम बदलने वाला है। आठ फरवरी को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 8-12 फरवरी यानी कि पांच दिनों तक बारिश का नया दौर आएगा। पिछले 24 घंटे की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा में घना कोहरा देखने को मिला, जबकि उत्तराखंड में पाले की स्थिति रही। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, में 6 और 7 फरवरी को बारिश होगी। वहीं, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आठ फरवरी से दस्तक देने जा रहा है, जिसके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 8-12 फर...