नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- सितंबर का महीना खत्म होने की कगार पर है। आम तौर पर इस समय मॉनसून की वापसी हो जाती है। हालांकि इस बार पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र मुश्किलें खड़ी कर सकता है। मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।महाराष्ट्र में बारिश का कहर 29 सितंबर को भी भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए नाशिक, पालघर, ठाणे और मुंबई में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सोमवार सुबह से ही इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इसके अलावा नांदुरबार, जलगांव, भंडारा, रत्नागिरि, सतारा और सिंधुदुर्ग को भी अलर्ट पर रखा गया है। यहां भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गोंदिया, ग...