नई दिल्ली, जनवरी 30 -- IMD Rain Alert, Weather Update 30 January: उत्तर भारत से ठंड की वापसी हो रही है। हल्की-हल्की सर्दी अभी बरकरार है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश से मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कल से पांच फरवरी तक यानी कि छह दिनों तक बारिश होगी, जबकि पहाड़ी राज्यों में भी पांच फरवरी तक बारिश जारी रहने का अलर्ट है। यूपी में तीन से पांच फरवरी के बीच बारिश होने वाली है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेघालय में घना कोहरा देखा गया, जबकि ओडिशा, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि दो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक से तीन फरवरी के बीच आने वाले हैं, जिसकी वजह से मौसम पर असर पड़ेगा। जम्मू...