नई दिल्ली, जनवरी 27 -- IMD weather update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज (मंगलवार) मौसम ने करवट ली है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। आइए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसियों के पूर्वानुमानों के आधार इस सप्ताह की वेदर रिपोर्ट जानते हैं।दिल्ली-एनसीआर: बारिश और हवाओं का दौर आज, 27 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम) में 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। आज का मौसम: आसमान में बादल छाए रहेंगे। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए...