नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- imd bharti 2025 : अगर आप साइंस, टेक्नोलॉजी और रिसर्च की दुनिया में सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं, तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है। भारत मौसम विभाग यानी IMD ने साल 2025 की सबसे अहम भर्ती का एलान कर दिया है। इसमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट से लेकर साइंटिफिक असिस्टेंट और एडमिन असिस्टेंट तक, कुल 134 शानदार पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। खास बात ये है कि यहां बी.टेक, बी.ई., एम.एससी., एम.ई./एम.टेक जैसी डिग्री वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौके मौजूद हैं। अच्छी तनख्वाह, रिसर्च का माहौल और राष्ट्र स्तर पर काम करने का मौका हर लिहाज से आकर्षक है।imd bharti 2025 : पदों का पूरा विवरण इस भर्ती में कुल 134 रिक्तियां जारी की गई हैं। इनमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I के सबसे ज्यादा 64 पद हैं, जबकि प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II और III के क्रमशः 29 और 13 प...