जयपुर, मई 27 -- राजस्थान में इस बार नौतपा का असर पूरी तरह बेअसर नजर आ रहा है। मई के आखिरी सप्ताह में जब तेज गर्मी और लू चलने की आशंका रहती है, वहीं इस बार मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से बारिश और आंधी का सिलसिला बना हुआ है, जिससे तापमान में छह से सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जयपुर में दिनभर तेज धूप रही, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। खास तौर पर जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार से गुरुवार तक मौसम सक्रिय रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक ...