इमामगंज, नवम्बर 14 -- Imamganj Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिले की इमामगंज सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है। इमामगंज सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की रितु प्रिया चौधरी पीछे हो गई हैं। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) यानी HAM-S की मौजूदा विधायक दीपा मांझी आगे चल रही हैं। ये सीट जीतन राम मांझी का गढ़ रही है। पूर्व सीएम ने 2015 और 2020 के चुनाव में इमामगंज से विधानसभा चुनाव जीता था। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतन राम मांझी सांसद बन गए और इमामगंज सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें उनकी बहू दीपा मांझी ने जीत हासिल की। बता दें कि इस चुनाव में इमामगंज सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। यहां क्लिक कर पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्सImamganj Assembly Seat Result LIVE UPDATES 11.30 AM- Imamganj Assemb...