इमामगंज, नवम्बर 14 -- Imamganj Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में इमामगंज सीट पर एनडीए गठबंधन की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) यानी HAM-S की मौजूदा विधायक दीपा मांझी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। 22 राउंड की गिनती के बाद 20079 मतों से आगे चल रही हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्सImamganj Assembly Seat Result LIVE UPDATES दोपहर 03:10 - Imamganj Assembly Seat Result LIVE 2025: इमामगंज सीट पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) यानी HAM-S की मौजूदा विधायक दीपा मांझी 22 राउंड की गिनती के बाद 20079 मतों से आगे चल रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की रितु प्रिया चौधरी (67965 वोट) पीछे हैं। दीपा कुमारी की जीत लगभग तय है। अभी चार राउंड की गिनती बची है। दोपहर 01:40 -...