नई दिल्ली, जनवरी 26 -- क्रिकेट के खेल में रन आउट पर अंतिम फैसला थर्ड अंपायर का होता है, जो देखता है कि बल्लेबाज गेंद के स्टंप पर लगने से पहले क्रीज के अंदर था या नहीं। अगर क्रीज के बाहर होता है तो नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज को आउट दिया जाता है। इंटरनेशनल लीग टी20 यानी आईएलटी20 लीग के एक मैच में भी यही देखने को मिला, जब थर्ड अंपायर ने बड़े स्क्रीन पर बल्लेबाज को आउट दे दिया, लेकिन खेल भावना के नाम पर क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं और बल्लेबाज को नॉटआउट करार दे दिया गया। दरअसल, आईएलटी20 लीग 2025 का 19वां लीग एमआई एमिरेट्स और गल्फ जाएंट्स के बीच खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा कुछ घटा, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। गल्फ जाएंट्स के बल्लेबाज मार्क अडेयर ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट मारा और एक रन लिया। दूसरे छ...