नई दिल्ली, जनवरी 13 -- अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और धर्मद्र की फिल्म इक्कीस बॉक्स ऑफिस पर फेल होती दिख रही है। रिलीज का दूसरा हफ्ता चल रहा है और फिल्म के लिए हर दिन 1 करोड़ की कमाई कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। श्रीराम राघवन शानदार फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म इक्कीस तारीफें तो पा रही है लेकिन कमाई करने में नाकामयाब हो रही है। फिल्म के नहीं चलने की एक बड़ी वजह धुरंधर का धमाका भी है।फिल्म का कलेक्शन 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई फिल्म इक्कीस को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म ने अपने पहले ही दिन 7 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की थी। उसके बाद फिल्म अब तक ये आंकड़ा नहीं छू पाई है। पहले हफ्ते में 25.5 करोड़ के साथ दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को फिल्म ने 85 लाख, शनिवार...