नई दिल्ली, जनवरी 11 -- अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म इक्कीस की से अच्छी कमाई की उम्मीदें थीं। अंधाधुन जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले श्रीराम राघवन ने डायरेक्शन किया था। एक दिल छू लेने वाली कहानी, लेकिन अब इस फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल रही है। 1 जनवरी 2026 को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म इक्कीस सिर्फ 10 दिन में ही थमने लगी है। कमाई के आंकड़े की बात करें तो पहले हफ्ते में फिल्म सिर्फ 25 करोड़ कमा पाई। आज शनिवार को फिल्म दो करोड़ भी नहीं जोड़ पाई। इक्कीस की कमाई कमाई नहीं करने को एक वजह धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर धमाका है।इक्कीस का कलेक्शन इक्कीस के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने अपने ओपनिंग वाले दिन 7 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन 3.5 तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को इक्कीस ने में 4.66, पहले रविवार को 1.36, करोड़, सोमवार को 1.6 करोड़, ...