पटना, मई 9 -- देश की प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों की सीटें बढ़ेंगी। इसकी घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है। सीटों की सबसे अधिक बढ़ोतरी बीटेक कोर्स में होगी। एमटेक और पीएचडी में सीटों की संख्या कम बढ़ेगी। इस वर्ष देश के 23 आईआईटी में 1364 सीटें बढ़ेंगी। बीटेक में सीटों की संख्या ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) जारी करेगा। जोसा ही बतायेगा कि किस आईआईटी के किस ब्रांच में कितनी सीटें बढ़ेंगी। जोसा मई के अंतिम सप्ताह में सीटों की सूची प्रकाशित करेगी। इस बार सबसे अधिक सीटें बीटेक में बढ़ेंगी। 2024 में 23 आईआईटी में बीटेक की 17740 सीटों पर काउंसिलिंग हुई थी। कुल मिलाकर 2025 में 23 आईआईटी में 18,500 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। जोसा के अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी जम्मू, भिलाई, तिरुपति, धारवाड़, पलक्कड़ में शै...