नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- आईआईटी भुवनेश्वर में बीटेक कोर्स के लिए छात्रों की पसंद में लेटेस्ट एडमिशन साइकिल में एक खास बदलाव देखने को मिला है। 2025 जॉइंट इम्प्लीमेंटेशन कमेटी (जेआईसी) के डेटा के अनुसार कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) सबसे पसंदीदा ब्रांच बनी हुई है जिसे 19475 उम्मीदवारों ने चुना है। ये पिछले साल के 17105 से काफी ज्यादा है, यानी लगभग 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) में भी छात्रों की पसंद में 15 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूत बढ़ोतरी देखी गई, जबकि इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे पारंपरिक कोर स्ट्रीम में भी पसंद की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई। खास तौर पर 2025 के BTech प्लेसमेंट संस्थान के लिए रिकवरी और विस्तार के एक साल को दिखाते हैं। अंडरग्रेजु...