वरिष्ठ संवाददाता।, अक्टूबर 28 -- आईआईटी बीएचयू में नए सत्र के प्री-प्लेसमेंट और इंटर्नशिप शुरू हो चुके हैं। कोविड के बाद के वर्षों में इस साल आईआईटी ने सबसे शानदार शुरुआत की है। अक्तूबर की शुरुआत तक ही दुनिया की शीर्ष कंपनियों ने यहां के छात्रों को अच्छे पैकेज पर प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। नए सत्र में अब तक का अधिकतम पैकेज 1.49 करोड़ का है। सत्र 2025-26 के प्री-प्लेसमेंट ऑफर के लिए विभिन्न कंपनियों ने अब तक 236 छात्रों को चुना है। इनमें एक करोड़ रुपये के ऊपर के कई ऑफर भी शामिल हैं। 236 छात्रों का औसत पैकेज 37.13 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है। दूसरी तरफ, इंटर्नशिप के लिए भी दर्जनों कंपनियों ने आईआईटी के छात्रों को चुना है। अब तक आईआईटी के विभिन्न विभागों के छात्रों को 401 इंटर्नशिप ऑफर मिल चुके हैं। एक छात्र को सर्वाधिक 11 लाख रुपय...