नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- देश के मशहूर और दिग्गज टेक्निकल संस्थान आईआईटी कानपुर ने हाल ही में न सिर्फ दिल्ली में क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) कराने के प्रयोग बल्कि अपनी धाकड़ प्लेटमेंट के आंकड़ों से भी सुर्खियां बटोरी हैं। अपनी नई नई खोजों, एआई और कोर इंजीनियरिंग रिसर्च पर अपने गहरे फोकस के लिए जाना जाने वाला आईआईटी कानपुर टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और मैनुफैक्चरिंग क्षेत्रों की टॉप कंपनियों को लगातार अपनी तरफ खींचता रहा है। भारत सरकार की इंजीनियरिंग एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में 5वें स्थान पर काबिज आईआईटी कानपुर के 2022 से 2025 तक के आधिकारिक प्लेसमेंट आंकड़ें बताते हैं कोर और टेक्नोलॉजी आधारित क्षेत्रों में लगातार डिमांड बनी हुई है। प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में बीटेक कंप्यटूर साइंस इंजीनियरिंग ( बीटेक सीएसई) के छात्रों का जलवा बरकरार है।बीटेक सी...