नई दिल्ली, जनवरी 27 -- देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली में आयोजित एक अकादमिक कॉन्फ्रेंस अब विवादों के घेरे में आ गई है। 16 से 18 जनवरी के बीच 'जाति और नस्ल' के मुद्दे पर हुई इस कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।जांच के आदेश IIT दिल्ली प्रशासन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि इस कॉन्फ्रेंस के वक्ताओं और कंटेंट को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गई हैं। इसके चलते संस्थान ने एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें स्वतंत्र सदस्य शामिल होंगे। प्रशासन ने साफ कहा है कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।किस मुद्दे पर थी यह कॉन्फ्रेंस? ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का व...