वाराणसी, मार्च 21 -- आईआईटी बीएचयू में एक मार्च तक 1177 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। इसमें प्री-प्लेसमेंट भी शामिल हैं। वहीं 445 छात्रों को पेड इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है। इस बार पेड इंटर्नशिप के लिए उच्चतम स्टाइपेंड पांच लाख रुपये प्रति माह है। जो अब तक मिले स्टाइपेंड में सबसे ज्यादा है। आईआईटी बीएचयू में अब तक हुए प्लेसमेंट में सालाना अधिकतम पैकेज 2 करोड़ 20 लाख है। वहीं औसत पैकेज 22 लाख से ज्यादा है। औसतन इंटर्नशिप स्टाइपेंड एक लाख 24 हजार रुपये है। दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव में 10 से ज्यादा छात्रों को एक करोड़ का पैकेज मिला है। इस सत्र का प्लेसमेंट ड्राइव 30 अप्रैल तक चलेगा। आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए 1500 से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें बीटेक, एमटेक, आईडीडी के छात्र शामिल हैं। प्लेसमेंट में 250 से ...