नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- IIT Bombay WINGS Scholarship: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे ने साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (एसटीईएम) में अंडरग्रैजुएट छात्राओं के लिए एक नया स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इंस्टीट्यूट के अनुसार वुमेन इनस्पायरिंग ग्रोथ इन एसटीईएम (WINGS) स्कॉलरशिप प्रोग्राम की पहल को आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र भरत देसाई और उनकी पत्नी नीरजा सेठी ने शुरू की है। विंग्स स्कॉलरशिप आईआईटी बॉम्बे में छात्राओं को पूरी ट्यूशन फीस सहायता प्रदान करेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आर्थिक समस्या के कारण उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। इस प्रोग्राम का उद्देश्य ज्यादा संख्या में छात्राओं को सहायता प्रदान करना है और ग्रामीण समुदायों के उम्मीदवारों से आवेदनों को प्रोत्साहित करना है। स्कॉलरशिप का पहला बैच शैक्षण...