नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- IIT Bombay: देश के प्रतिष्ठित एजुकेशन इंस्टीट्यूट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे के कैंपस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इंस्टीट्यूट के एक पूर्व छात्र को कथित तौर पर हॉस्टल के वॉशरूम के बाहर वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया है। छात्रों के बीच इस घटना से निजता और सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़ा हो गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, यह घटना 12 अक्टूबर को हॉस्टल नंबर 14 में हुई। छात्रों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति, जो हाल ही में आईआईटी बॉम्बे से अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर चुका था, कैंपस में एंट्री के लिए अपने ऑफिशियल पूर्व छात्र (Alumni) आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। घटना वाले दिन, एक छात्र ने उस व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा, जो कथित तौर पर वॉशरूम के बाहर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। छात्रों न...