नई दिल्ली, जून 4 -- JoSAA Counselling 2025 Registration: देश के आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA 2025) ने मंगलवार को सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है। इसमें आईआईटी पटना और एनआईटी पटना में विभिन्न ब्रांचों में उपलब्ध सीटों की सख्ंया शामिल है। एनआईटी पटना में 981 और आईआईटी पटना में 817 सीटों पर दाखिला होगा। जोसा की काउंसलिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 12 जून 2025 तक कर सकते हैं। इसके बाद एडमिशन छह राउंड में 28 जुलाई 2025 तक होगा। पहला राउंड सीट अलॉटमेंट 14 जून को जारी होगा। सीट एक्सेप्टेंस फीस भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग (राउंड 1) 19 जून कर सकते हैं। दूसरा राउंड सीट अलॉटमेंट 21 जून को जारी होगा। तीसरा राउंड सीट अलॉटमेंट 28 जून, चौथा राउंड सीट अलॉटमेंट चा...