अमित वत्स, अक्टूबर 4 -- आईआईटी आईएसएम धनबाद के वर्ष 2025 बैच के 83.41 फीसदी छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी मिली है। आईआईटी धनबाद के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) ने कैंपस प्लेसमेंट का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है। महत्वपूर्ण यह है कि भारी-भरकम पे पैकेज के कारण 26 छात्र-छात्राओं को दिए गए सीटीसी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। बीटेक फ्यूल मिनरल मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को अमेजन जापान ने 1.20 करोड़ रुपए सालाना पे पैकेज दिया है। कैंपस सेलेक्शन के लिए पहुंची 250 से अधिक कंपनियों ने नौकरी का ऑफर छात्र-छात्राओं को दिया। कैंपस के लिए 1687 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कैंपस में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले छात्रों की संख्या 1331 है। 216 छात्रों ने पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) स्वीकार किया। वहीं देश...