नई दिल्ली, मई 3 -- आईआईटी कानपुर में अब बीटेक और एमबीए की पढ़ाई एक साथ होगी। इसके लिए देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में बीटेक-एमबीए की डुअल डिग्री का कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स में प्रवेश इंजीनियरिंग की तरह जेईई एडवांस्ड की रैंक से मिलेगा। इसी तरह बीएस-एमबीए का भी नया पाठ्यक्रम इसी सत्र 2025-26 से शुरू हो रहा है। पांच वर्षीय इन दोनों ही पाठ्यक्रम में अभी सीट मैट्रिक्स जारी नहीं किया गया है। देश की सभी 23 प्रतिष्ठित आईआईटी में बीटेक में दाखिला जेईई एडवांस्ड से और एमबीए में प्रवेश कैट की रैंक से लिया जाता है। इंजीनियरिंग छात्रों में मैनेजमेंट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए डुअल डिग्री का नया कोर्स तैयार किया गया है। जिसमें दाखिला इसी सत्र से लिया जाएगा। अभी तक जेईई एडवांस्ड की रैंक से चार वर्षीय कोर्स में बीटेक, बीएस (बैचलर ऑफ साइंस) और पांच ...