मुख्य संवाददाता, जुलाई 8 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) (आईआईटी) कानपुर और मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) (एमएनएनआईटी) के विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राह दिखाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में नौ अप्रैल को हुई 2025-26 शैक्षिक सत्र की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में इस अनूठी पहल को मंजूरी दी गई है। इस कार्यक्रम के लिए तकरीबन 49 लाख रुपये के बजट की मंजूरी मिली है। इस योजना का उद्देश्य न केवल शिक्षकों को तकनीकी और शैक्षणिक सहायता प्रदान करना है, बल्कि बच्चों को भी विज्ञान, गणित और तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रदेश के शीर्ष दोनों तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञ 44499...