संवाददाता, फरवरी 18 -- बीएचयू और आईआईटी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दोनों संस्थानों में कमांड सेंटर बनाने का प्रस्ताव था। आईआईटी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के लिए कमांड सेंटर शुरू कर दिया गया है। वहीं बीएचयू को जगह नहीं मिलने के कारण अभी भी सेंटर बनाने का इंतजार है। परिसर की निगरानी के लिए दोनों संस्थानों का संयुक्त कमांड सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव था। आईआईटी बीएचयू में बने कमांड सेंटर से 24 घंटे परिसर की निगरानी हो रही है। अब तक आईआईटी में 300 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। कमांड सेंटर में सुरक्षा को देखते हुए गार्ड भी 24 घंटे मौजूद रहते हैं। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। वाहनों की सुविधा दी जा रही है। आईआईटी बीएचयू में दो नवंबर-2023 को छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद बीएचयू ...