मुंबई, अगस्त 3 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के 22 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार देर रात पवई स्थित छात्रावास की इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि छात्र रोहित सिन्हा ने कथित तौर पर देर रात करीब ढाई बजे छात्रावास की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि सिन्हा को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दिल्ली का रहने वाला सिन्हा धातुकर्म विज्ञान में चौथे वर्ष का छात्र था। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। छात्र ने खुदकुशी की है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। पोवई पुलिस का कहना है कि कुछ छात्रों ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। इसके बाद वे खाना लेकर छत पर चले गए। डिनर क...