नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- IIT Campus Placement : आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत शानदार रही है। जेईई एडवांस्ड के टॉपरों की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट सीजन 42 कंपनियों और 98 जॉब ऑफर के साथ शुरू हुआ। इनमें सर्वाधिक पैकेज दा विंची का 125,000 पाउंड यानी 1.48 करोड़ रुपये का रहा। आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट सीजन 1 दिसंबर को शुरू हुआ, जिसमें पहले दिन 42 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 98 जॉब ऑफर दिए। स्टूडेंट्स के मुताबिक दा विंची ने सबसे मोटा पैकेज दिया जो लगभग 125,000 पाउंड प्रति वर्ष है, जो लगभग Rs. 1.48 करोड़ है। स्टूडेंट्स ने कहा कि पहले दिन लगभग 70 प्रोविजनल चयन दिखाए गए थे। उन्होंने कहा कि जीई, एयरबस और बार्कलेज ने तय इंटरव्यू के साथ वॉक-इन प्रोसेस भी किया।एलन मस्क की टेस्ला का इंतजार प्लेसमेंट का दूसरा दिन और भी बिजी रहने की...