नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 1 -- प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुए 'आईआईटी बाबा' उर्फ ​​अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। नोएडा में आईआईटी बाबा के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आईआईटी बाबा और कुछ साधु-संतों के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल के 'डिबेट' प्रोग्राम में उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। वायरल वीडियो में बाबा डिबेट के लिए जाने के दौरान मारपीट और अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं। सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने बाबा की शिकायत ले ली है और मामले में जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि मारपीट की बात सामने नहीं आई है। स...