नोएडा, मार्च 1 -- प्रयागराज महाकुंभ में फेमस हुए 'आईआईटी बाबा' उर्फ ​​अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल के  'डिबेट' प्रोग्राम में उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। आईआईटी बाबा कुछ साधु-संतों के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद आईआईटी बाबा ने नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए कहा कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा गया।  न्यूज चैनल के दफ्तर से निकलने के बाद मारपीट के विरोध में आईआईटी बाबा सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांक...