पटना। वरीय संवाददाता, अप्रैल 17 -- आईआईटी पटना में नए सत्र में कुछ सीटों की बढ़ोतरी की संभावना है। संस्थान प्रशासन के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के मार्गदर्शन में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सीटें बढ़ाने के साथ ही बुनियादी ढांचे और फैकल्टी की संख्या में भी विस्तार की योजना है। आईआईटी पटना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीटेक कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। संस्थान से जुड़े सूत्रों के अनुसार 30 से 40 सीटों की वृद्धि संभावित है। अभी बीटेक स्तर पर आईआईटी पटना में कुल 901 सीटें हैं, जिनमें से 817 सीटें जेंडर न्यूट्रल और 84 महिला सुपरन्यूमेरी सीटें हैं। सीटों में प्रस्तावित वृद्धि विभिन्न शाखाओं में छात्रों की बढ़ती मांग और संस्थान की क्षमता को देखते हुए की जा रही है। 2024 म...