जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थान से पढ़ना इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों का सपना होता है। यही सपना पढ़ाई पूरी करने का बाद जीवन भर फल देता है। इसका एक फल लाखों की सैलरी भी है। अभी आईआईटी धनबाद और एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इसमें छात्रों को लाखों के पैकेज लगे हैं। IIT धनबाद में 48 छात्रों को 60 लाख और NIT जमशेदपुर में तीन छात्रों को 82 लाख का पैकेज मिला है। वहीं धनबाद के एक छात्र को 1.22 करोड़ रुपए सालाना पैकेज मिला है। आईआईटी आईएसएम धनबाद के वर्ष 2025 बैच के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले हो गई। कैंपस प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कोर्स के 1656 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 1025 जॉब ऑफर मिला और 985 छात्र-छात्राओं ने जॉब ऑफर स्वीकार किया। इसी तरह वर्ष 2024-25 के एनआईटी जमशेदपुर की प्ल...