नई दिल्ली, जुलाई 25 -- IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे दोनों भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में गिने जाते हैं। QS World University Rankings 2026 में जहां IIT दिल्ली को ग्लोबल रैंकिंग में 123वां स्थान मिला है, वहीं IIT बॉम्बे 129वें स्थान पर रहा। लेकिन अगर बात करें स्टूडेंट्स की पसंद की तो 2025 की काउंसलिंग के राउंड 6 के ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के आंकड़े एक दिलचस्प तस्वीर पेश करते हैं।कंप्यूटर साइंस में बॉम्बे की बेजोड़ बढ़त IIT बॉम्बे का कंप्यूटर साइंस ब्रांच टॉपरों की पहली पसंद बना रहा। यहाँ ओपनिंग रैंक 1 रही जबकि क्लोज़िंग 66 पर जाकर बंद हुई। वहीं IIT दिल्ली में यही ब्रांच 24 से शुरू होकर 126 तक पहुंची। इससे साफ है कि देश के सबसे होनहार छात्र IIT बॉम्बे को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।इलेक्ट्रिकल और फिजिक्स में भी बॉम्बे आगे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर...