नई दिल्ली, जून 8 -- आईआईटी दिल्ली अब बदलते जमाने की जरूरतों को समझते हुए पारंपरिक इंजीनियरिंग से आगे बढ़कर क्रिएटिव सोच और तकनीकी दक्षता का मेल पेश कर रहा है। पहली बार संस्थान में BTech in Design जैसा नया और इनोवेटिव कोर्स शुरू किया जा रहा है, जो छात्रों को केवल इंजीनियर नहीं बल्कि डिजाइन थिंकिंग से लैस इंसान बनाएगा। बदलती दुनिया की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह कोर्स तकनीकी ज्ञान, सामाजिक समझ और क्रिएटिविटी का अनूठा संगम है। आने वाले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से संस्थान में एक नया चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम BTech in Design शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन द्वारा पेश किया जाएगा, जो छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ डिजाइन थिंकिंग में भी दक्ष बनाएगा। इसका मकसद है कि छात्र जटिल सामाजिक-तकनीकी समस्याओं को रचनात्मक ढंग स...