अभिनव उपाध्याय। नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने एक अत्याधुनिक फोटोनिक रडार रिसीवर सिस्टम विकसित किया है। यह पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक रडार प्रणालियों से काफी उन्नत है। यह केवल हवाई जहाज ही नहीं बल्कि छोटे ड्रोन के संचालन को भी पकड़ लेगा। आईआईटी दिल्ली के आई हब-फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स (आईएचएफसी) ने देश के स्टार्टअप को आमंत्रित किया था। यहां पर कई स्टार्टअप ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया था। आईआईटी दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के शोधार्थियों द्वारा तैयार यह उपकरण उच्च आवृत्ति और बहु-बैंड संचालन की क्षमता प्रदान करता है। इस पोर्टेबल सिस्टम को डॉ. अमोल चौधरी के नेतृत्व में आरएंडडी प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है। इसके बारे में एक शोधार्थी ने बताया कि आप यह कह सकते हैं कि यह एक चिड़िया को भी पहचान लेग...