कानपुर, दिसम्बर 4 -- आईआईटी में प्लेसमेंट का पहला चरण शुरू हो गया है और पहले ही दिन संस्थान के 672 मेधावियों को आकर्षक पैकेज पर जॉब भी मिल गई है। हालांकि इस साल विदेश में नौकरी कम मिली है लेकिन 16 फीसदी ऑफर अधिक आए हैं। विदेश में कम नौकरी के पीछे अमेरिका की बदली टैरिफ नीति बताई जा रही है। इस साल पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) काफी अच्छा रहा। पिछले वर्षों के मुकाबले 27 फीसदी पीपीओ अधिक हुआ है। इस साल 253 छात्रों को प्री प्लेसमेंट मिला है। वहीं, नौ छात्रों को इंटरनेशनल ऑफर मिला है। एक्स्पर्ट्स का मानना है कि कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने देश में ही अपनी शाखा खोल दी है, जिससे छात्रों को इंटरनेशनल के बजाए आकर्षक पैकेज पर घरेलू ऑफर अच्छे मिले हैं। आईआईटी कानपुर में पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव 15 दिसंबर तक चलेगा। उम्मीद के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव की श...